हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: परिवार के साथ राजस्थान जा रही थी प्रवासी महिला, रास्ते में दिया बच्ची को जन्म - पलवल सड़क पर बच्ची का जन्म

प्रवासी मजदूर पलवल में केएमपी एक्सप्रेस वे के रास्ते पैदल राजस्थान जा रहे थे. इस दौरान केएमपी पर ही तपती धूप में महिला ने बच्ची को जन्द दिया. जन्म देने वाली महिला और उसके साथी मजदूर रतीपुर गांव के खेतों में तपती धूप में रह रहे थे.

palwal woman gave birth to girl
परिवार के साथ राजस्थान जा रही थी महिला, रास्ते में दिया बच्ची को जन्म

By

Published : May 3, 2020, 5:51 PM IST

पलवल: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर अगर सबसे ज्यादा किसी पर पड़ रहा है तो वो प्रवासी मजदूर हैं. आधे प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं तो वहीं आधे मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर रुख कर चुके हैं.

हरियाणा से राजस्थान के लिए पैदल निकले प्रवासी मजदूरों में से एक मजदूर ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया. बता दें कि ये प्रवासी मजदूर पलवल में केएमपी एक्सप्रेस वे के रास्ते पैदल राजस्थान जा रहे थे. इस दौरान केएमपी पर ही तपती धूप में महिला ने बच्ची को जन्द दिया. जन्म देने वाली महिला और उसके साथी मजदूर रतीपुर गांव के खेतों में तपती धूप में रह रहे थे.

परिवार के साथ राजस्थान जा रही थी महिला, रास्ते में दिया बच्ची को जन्म

चार दिन बाद किसी ने फोन के जरिए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब को बच्ची के जन्म की जानकारी दी. जिसके बाद क्लब की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बच्ची को कपड़े, मां और दूसरे प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, जिसके बाद बच्ची और मां को अस्पताल में चेकअप के लिए लेकर जाया गया.

ये भी पढ़िए:महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से आए 4 श्रद्धालुओं में कोरोना की पुष्टि

जन्म देने वाली महिला की परिजन कमला देवी ने बताया कि वो पिछले 15 दिनों से पैदल चल रहे हैं. वो राजस्थान के रहने वाले हैं. कमला ने बताया कि उनकी किसी ने कोई मदद नहीं और कई दिनों से उन्होंने खाना भी नहीं खाया है. अब जाकर रोटरी क्लब ने उन्हें खाना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details