हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप - पलवल में दहेज के लिए हत्या

पलवल के गांव जनौली में गर्भवती महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने की है.

dowry murder in palwal
गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Aug 22, 2022, 4:34 PM IST

पलवलः गांव जनौली में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष पर 28 वर्षीय गर्भवती महिला की फांसी लगाकर हत्या (Woman death in Palwal) करने के आरोप लगे हैं. महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजनों की शिकायत पर गदपुरी थाने में मृतका के पति जीतराम, देवर धर्मू, सूरज, ननंद नीलम, बिमल व सास सुनीता पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

परिजनों का कहना है कि मृतक महिला 2 महीने की गर्भवती थी और उसकी ससुराल के लोग उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. मृतका के साथ कई बार ससुराल के लोगों ने झगड़ा किया और मारपीट भी की थी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही उसे समझा बुझाकर ससुराल भेजा था. रविवार देर शाम उन्हें फोन पर सूचना मिली कि धर्मबती ने फांसी लगा (Woman death in Palwal) ली है. सूचना मिलते ही परिजनों मौके पर पहुंचे तो देखा की धर्मबती मृत अवस्था में पड़ी हुई थी.

मृतका होड़ल के गढिय़ा मोहल्ला कि रहने वाली थी. उसकी शादी 30 जून 2020 को जनौली के जीतराम के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी में उन्होंने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया था लेकिन ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे. शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज में पांच लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषणों की मांग करने लग गए थे. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं जिनको जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details