पलवल: नेशनल हाइवे नंबर-2 पर होडल सीआईए थाने से महज 200 मीटर दूर उजीना ड्रेन में एक महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलते ही होडल डीसपी विवेक चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उजीना ड्रेन की पटरी के पास खड़ी झाड़ियों से महिला के शव को बाहर निकाला.
पलवल में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
पलवल में एनएच नंबर-2 पर एक महिला का शव मिला है. जिसके बाद से शहर में सनसनी फैल गई.
पलवल में मिला महिला का शव
जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के शव पर चोट का कोई निशान नहीं हैं. महिला की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच है. महिला विवाहिता है महिला के एक हाथ पर ओम खुदा है और एक हाथ पर एस लिखा है. महिला ने हरे रंग का सूट व गहरे हरे रंग की सलवार पहनी हुई है.
अब तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने महिला के शव की पहचान के लिए पलवल के सामान्य अस्पताल के शवगृह में डेड बॉडी को रखवा दिया है.