पलवल: जिले में होड़ल में दो माह पूर्व 29 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने (murder in Palwal) के मामले में सीआईए पुलिस ने मामी व उसके भांजे को गिरफ्तार (woman and her nephew arrested for murder) कर लिया है. हत्या का करने कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.
सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि गांव बेढ़ापट्टी निवासी महेश ने 9 अक्टूबर को होड़ल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 8 अक्टूबर को उसका छोटा भाई ताराचन्द प्रतिदिन की तरह शहर में स्थित नर्सिंग होम में ड्यूटी पर गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद हसनपुर रोड पर महेश को उसके भाई की मोटर साईकिल दिखाई दी. जब उसने पास जाकर देखा, तो मोटर साइकिल के निकट उसका मृत पड़ा था.
मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई की किसी ने गोली मारकर हत्या की है. शिकायत के आधार पर होड़ल थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था. 30 नवंबर को पुलिस ने जांच के लिए शिकायतकर्ता महेश को बुलाया, तो उसने अपने भांजे कृष्णकुमार व मृतक ताराचंद की पत्नी अर्चना पर ताराचंद की हत्या करने का शक जाहिर किया. जिस पर सीआईए पुलिस ने हसनपुर चौक से कृष्णकुमार को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी कृष्ण कुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसके अपनी मामी अर्चना के साथ अवैध संबंध थे. जिसका उसके मामा ताराचंद को पता लग गया था. उसकी मामी अर्चना ने उसे 16 हजार रूपए देकर अवैध देसी कट्टा खरीदकर अपने मामा ताराचंद की गोली मारकर हत्या करने को कहा था.