पलवल: रविवार को औरंगाबाद गांव में जंगली सूअर का आतंक देखने को मिला. गांव में घुसते ही लंबे दांत वाले सूअर ने दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया.
सूअर ने जमकर मचाया उत्पात
पलवल के गांव औरंगाबाद में रविवार शाम एक जंगली सूअर ने जमकर उत्पात मचाया. बताया गया कि इस जंगली सूअर ने हमला कर करीब 30 से 40 लोगों को घायल कर दिया. सूअर ने किसी के पैरों, किसी के हाथ में तो किसी की छाती में अपने दांत गड़ा दिए. नागरिक हस्पताल में इलाज के लिए सूअर के हमले से घायल करीब आधा दर्जन लोग पहुंचे.
पलवल में जंगली सूअर ने किया ग्रामीणों पर हमला, 30-40 लोग घायल ग्रामीणों का कहना है कि सूअर को पकड़ने के लिए कुछ लोग उसके पीछे भी दौड़े बावजूद इसके वो कई लोगों को घायल कर दौड़ता रहा. ग्रामीण जसवीर ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:00 बजे गांव औरंगाबाद में घुसे जंगली सूअर ने जमकर उत्पात मचाया. दौड़ते हुए इस सूअर के आगे जो भी आया वो उसे घायल करता हुआ आगे की ओर भागता गया.
नागरिक अस्पताल में इलाज जारी
नागरिक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर घोष ने बताया कि एक सूअर के हमले में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी उन्हें मिली है. इन घायलों में से करीब 7 लोग इलाज के लिए पलवल अस्पताल पहुंचे हैं. जिनमे गांव औरंगाबाद निवासी 35 वर्षीय अजीत, 60 वर्षीय महादेवी, 60 वर्षीय दिनेश, 50 वर्षीय विशवराम, पुष्पा, कोकी व परशराम शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.