पलवल:अनाज मंडियों में सोमवार को सरकार के आदेश पर किसानों के अनाज की खरीद की गई. मंडियों में किसान मैसेज के आधार पर अपनी अपनी फसल लेकर पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनके अनाज की खरीद की. अनाज मंडी में कोरोना वायरस को लेकर जारी हिदायतों का पुरा ख्याल रखा गया है. इस दौरान सभी लोग मास्क लगाकर काम करते दिखाई दिए.
मंडियों में अनाज लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि उनके पास मार्केट कमेटी ने मोबाइल पर मैसेज भेजा था. जिसमें कहा गया था कि वे अपनी फसल लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहुंचे.
पलवल अनाज मंडियों में शुरु हुई फसल की खरीद किसानों ने बताया कि वो मैसेज के अधार पर अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे. जहां आढ़तियों ने उनकी फसल की खरीद की. किसानों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से अनाज की खरीद में देरी हो रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और सभी लोगों को मास्क वितरित किया गया.
आढ़ती राजू रावत बताते हैं कि मंडी में कोरोना को लेकर जारी सरकार की हिदायतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लोगों के टेम्परेचर चेक करने के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. वहीं किसानों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. आढ़ती राजू रावत ने बताया कि सभी सेंटरों पर मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा दी गई है.
उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्हें ही मैसेज भेज कर मंडी में बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों को दो शिफ्ट में बुलाया जा रहा है. एक शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 2 बजेतक है. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक है.
मंडियों में फसल लेकर आए किसानों के आईडी प्रूफ और मैसेज को चेक किया जा रहा है. जगह-जगह पुलिस के नाके लगाए हैं. जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
इसे भी पढ़ें:फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार