पलवल:जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. पलवल में गेहूं की खरीद के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. ताकि किसानों को गेहूं बेचने के दौरान कोई समस्या ना हो. जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण कराया है. उन किसानों को मंडी में गेहूं की फसल लाने के लिए फोन पर सूचना दी गई है.
मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह ने बताया कि सोमवार से पलवल की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. पलवल में गेहूं की खरीद के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए प्रति केंद्र पर सिर्फ 25 किसानों को ही बुलाया जा रहा है. जिससे मंडी में भीड़ ना हो.
पलवल जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू रणवीर सिंह ने बताया कि मंडी में किसानों की संख्या को सरकार की हिदायतों के अनुसार बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पलवल में हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन गेहूं की खरीद कर रही है. तो वहीं धतीर में फूड एंड सप्लाई गेहूं की खरीद कर रही है. गेहूं की खरीद के बाद एजेंसी गेहूं का उठान कर लेंगे. ताकि मंडी में किसानों को फसल लाने में कोई परेशानी ना हो.
उन्होंने बताया कि पलवल उपमंडल में पांच मुख्य केंद्रों सहित छ: अतिरिक्त केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें मुख्य केंद्र पलवल, चांट, बड़ौली, धतीर और बामनी खेड़ा हैं. वहीं अतिरिक्त खरीद केंद्रों में भंडारी राइस मिल, मंगत राइस मिल, सीता राम राइस मिल गांव देवली, खेल स्टेडियम नजदीक आईटीआई पलवल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 12 पलवल और ओम स्पेरो अस्पताल के नजदीक खाली मैदान में गेंहू की खरीद होगी.
ये भी पढ़ेंः-कैथलः गेहूं काटने के बाद भी किसान चिंतित, कहीं बारिश न बर्बाद कर दे मेहनत