पलवल: जिले मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. लेकिन वारदाना नहीं पहुंचने के चलते मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है. जिले की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल गेहूं पड़ा है. ऐसे में किसानों की धड़कने बढ़ रही हैं कि कहीं मौसम न खराब हो जाए.
गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान, वारदाना में भारी कमी - मंडी में नहीं हो रही गेहूं खरीद
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अनाज मंडियों में वारदाना की कमी के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
मंडियों में खुले में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं
फसल खराब होने पर कौन होगा जवाबदार ?
अनाज व्यापारियों का कहना है कि मंडी में शनिवार से लेकर अभी तक गेहूं की खरीद नहीं हुई है. इतना ही नहीं उनके पास अनाज को बारिश से बचाने के कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं हैं. ऐसे में अगर बारिश हो जाती है और खुले में पड़ा गेंहू भीग जाता है तो जवाबदार कौन होगा.