पलवल: शहर के ओल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित 4 नंबर स्कूल का रास्ता सीवर के ओवरफ्लो के कारण पिछले करीब 6 महीने से अवरुद्ध पड़ा हुआ है. 2 दिन बाद स्कूल खुलने पर बच्चों को स्कूल के अंदर जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ेगी, लेकिन प्रशासन अभी सो रहा है.
पलवल के पुराने जीटी रोड पर पिछले छह महीनों से सीवर का पानी जमा रहता है. जिसके चलते ना सिर्फ दुकानदारों को बल्कि आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले दस महीने से कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद रहने के चलते बच्चों का तो आना नहीं हुआ, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल में हर समय बनी रहती है बदबू: शिक्षिका
विद्यालयों की शिक्षिकाओं का कहना है कि वो स्थानीय प्रशासन से काफी लंबे समय से गुहार लगा रही हैं, लेकिन महीनों से जमे इस पानी को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में हर समय बदबू बनी रहती है. अब दो दिन बाद स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. शिक्षिकाओं ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय विधायक दीपक मंगला से भी कई बार गुहार लगाई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है.