पलवल: जिले में अब जल्द ही किसानों को सरकार की टेल तक पानी पहुंचाने वाली योजना का लाभ मिलने वाला है. इस योजना के तहत अब किसानों को हर खेत में पानी मिलेगा. जिले में जो रजवाहे, नहर सूखी पड़ी हैं. उनके अंदर एक सप्ताह में पानी छोड़ा जाएगा.
पलवल जिले की नहरें और रजवाहे लगभग 20 से 25 सालों से सूखे पड़े थे. इनके अंदर काफी दिनों से पानी नहीं छोड़ा गया था. जिसकी वजह से किसानों की फसल के लिए पानी नहीं मिल रहा था. जिसको लेकर किसान भारी परेशान थे.
पलवल के सूखे पड़े रजवाहों में जल्द छोड़ा जाएगा पानी स्थानीय लोगों ने पानी की मांग कई बार सरकार और अधिकारियों के सामने रखी थी, लेकिन आज तक किसानों को पानी नहीं मिला था. हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने पिछले शासन काल में किसानों से वादा किया था कि किसान को टेल तक पानी मिलेगा, अब जल्द ही किसानों को सरकार की टेल तक पहुंचाने की योजना का लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- पलवल: शुगर मिल की अटल किसान कैंटीन में किसानों को नहीं मिल रहा अच्छा खाना
इस बारे में जब सिंचाई विभाग के एसडी लखन सिंह रावत ने कहा कि जिले की नहरें और रजवाहे काफी दिनों से सूखे पड़े थे, क्योंकि इनका अधिकार यूपी सरकार के पास था. जिस वजह से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था और ये नहरें, रजवाहे सूखे पड़े थे. उन्होंने बताया कि अब सरकार ने इन सूखे पड़े सभी रजवाहों में और नहरों में पानी छोड़ने का प्लान तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BDPO को बनाया गया भंग पंचायतों का प्रशासक, सरपंच एसोसिएशन ने किया विरोध
रावत ने बताया कि अगले सप्ताह इन सभी नहरों में और रजवाहों में पानी छोड़ा जाएगा. जिससे अब खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो सरकार ने किसानों से टेल तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. वो वादा सरकार जल्द ही पूरा करने के लिए जा रही है.