पलवल: सरकारें आती हैं जाती हैं, लेकिन जमीन पर लोगों की समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं. पानी एक बुनियादी जरूरत है अगर सरकार वो भी लोगों को मुहैया न करवा पाए तो ये सरकारों की सबसे बड़ी नाकामयाबी है. भीषण गर्मी के चलते गांवों में पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
पलवल के कोंडल गांव में पानी की समस्या, क्लिक कर देखें वीडियो गांव कोंडल की सैकड़ों महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं होने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर हथीन में भी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया.
महिलाओं ने जन सवास्थ्य विभाग में दी शिकायत
अब महिलाएं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता के पास शिकायत लेकर आई हैं. गांव के सरपंच संदीप तेवतिया ने बताया कि गांव कोंडल में पानी के कई बूस्टर बने हुए हैं, लेकिन बूस्टरों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. गांव में पानी की जो लाईन बिछाई गई है उससे गांव के ऊंचे इलाके में पानी नहीं पहुंच पाता है.
अवैध कनेक्शनों के चलते उंचे क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी
सरपंच ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई वाली लाईन में जगह-जगह अवैध कनेक्शन किए गए हैं. जिससे ऊंचे इलाके में पानी नहीं पहुंच पाता है. उन्होंने कहा कि गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिए अवैध कनेक्शन बंद किए जाएं और पानी की एक लाईन ऊंचे क्षेत्र में बिछाई जाए ताकि पानी सभी को मिल सके.
जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश
जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता जनकराज ने कहा कि गांव के सरपंच और महिलाओं ने कार्यालय आकर पानी की समस्या के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने हमें बताया है कि गांव में ऊंचे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. अब उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं कि गांव में जाकर लाईन को चैक करें और अवैध कनेक्शनों को बंद करें.