हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होडल नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए हुई वोटिंग, सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी डाला वोट - Hoddle Municipal Council Chairman Elect

होडल नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए. इस चुनावी मैदान में दो उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं.

Votes cast for Hoddle city council chairman in palwal
Votes cast for Hoddle city council chairman in palwal

By

Published : Oct 16, 2020, 6:32 PM IST

पलवल: होडल के लघु सचिवालय के सभागार में होडल नगर परिषद के चेयरमैन पद के के लिए शुक्रवार को परिषद के पार्षदों द्वारा वोट डाले गए. चेयरमैन पद के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने और होडल के विधायक जगदीश नायर ने भी वोट डाले. चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल वहीं थे.

संदीप अग्रवाल की देखरेख में ईवीएम से वोट डाले गए. इस चुनाव का नतीजा हाई कोर्ट के आदेशानुसार 15 दिसंबर सुनाया जाएगा. इस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए दो उमीदवार खड़े थे. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हाई कोर्ट के आदेशानुसार होडल नगर परिषद के चेयरमैन पद का चुनाव कराया गया है और इसका परिणाम 15 दिसंबर को सुनाया जाएगा.

होडल नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए हुई वोटिंग

बता दें कि ये चुनाव काफी लंबे इंतजार के बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ है. इस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए दो उमीदवार मैदान में थे. एक तरफ पूर्व चेयरमैन राजगोपाल और दूसरी तरफ वार्ड नंबर 12 से सुषमा देवी उमीदवार रही. सभी पार्षदों को वोटिंग के लिए 11 बजे सभागार में एंट्री करने के लिए आदेश दिए गए थे.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?

पुलिस द्वारा गेट पर ही सभी पार्षदों की आईडी चेक करके अंदर जाने दिया गया. इस चुनाव को संम्पन कराने के लिए होडल के उप मंडल अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया. इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने और होडल के विधायक जगदीश नायर ने भी अपने अपने वोट डाले. इस चुनाव का परिणाम 15 दिसंबर को आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details