पलवल: जिले के सिहोल गांव में राजनेताओं और प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. गांव का मुख्य रास्ता पिछले कई सालों से कच्चा पड़ा है. जिसके चलते घरों के बाहर हमेशा कीचड़ और जलभराव हुआ रहता है. इस जलभरवार से बरसात के मौसम में बिमारीयों के फैलने का भी भय बना हुआ है. इस रास्ते को बनाने के लिए पैसा भी हरियाणा सरकार के पूर्व पंचायत मंत्री और वर्तमान हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड के द्वारा भेजा गया था, लेकिन प्रशासन ने वो पैसा वापस मंगा लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में उनके घरों के आगे इतना कीचड़ और पानी भर जाता है कि घर से निकलना ही मुश्किल हो जाता है. घरों से गंदे पानी की निकासी ना होने के चलते पानी रास्तों में ही बह रहा है. रास्ते के दोनों तरफ नालीयां जाम हुई पड़ी हैं.
ग्रामीणों को कहना है कि पानी जमा होने से बीमारीयों के फैलने का भी भय बना हुआ है. ग्रामीण काम शुरू कराने की गुहार नेताओं और अधिकारीयों से लगा चुके है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है.