हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: बिजली बोर्ड का ठेकेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, हाइटेंशन लाइन हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत - पलवल समाचार

पीड़ित ने जैसे ही ठेकेदार कृष्ण को दस हजार रुपये दिए तो इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी कृष्ण को हिरासत में ले लिया और उसके हाथ धुलवाए तो पानी का रंग लाल हो गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 8, 2019, 7:57 AM IST

पलवल:बिजली बोर्ड की विजिलेंस टीम ने ठेकेदार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ठेकेदार पीड़ित व्यक्ति से हाइटेंशन लाइन को हटाने की एवज में 57 हजार रुपये रिश्वत ले चुका था. अब दस हजार रुपये की और मांग कर रहा था, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

बिजली बोर्ड विजिलेंस के डीएसपी विजयपाल ने बताया कि उन्हें गांव कटेसरा निवासी विजय कुमार ने शिकायत दी थी कि उसकी जमीन के ऊपर से बिजली की 11 हजार वोल्टेज की हाइटेंशन लाइन जा रही है, जिसे पीड़ित हटवाना चाहता है. इस बारे में पीड़ित ठेकेदार कृष्ण से मिला.

बिजली बोर्ड का ठेकेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-रोहतक में पीएम मोदी बढ़ाएंगे सियासी गर्मी! जानिए क्या है बीजेपी का रोहतक प्लान ?

ठेकेदार कृष्ण ने पीड़ित से 50 रुपये की मांग की. पीड़ित ने ठेकेदार कृष्ण को 50 हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाद में कृष्ण ने सात हजार रुपये की और मांग की. पीड़ित ने ठेकेदार कृष्ण को सात हजार रुपये भी दे दिए, लेकिन हाइटेंशन लाइन फिर भी नहीं हटाई गई.

पीड़ित ने ठेकेदार कृष्ण से लाइन को हटवाने को कहा तो कृष्ण ने कहा कि दस हजार रुपये और देने पड़ेंगे जो कि एसडीओ और जेई उच्चाधिकारियों को देने हैं. ठेकेदार कृष्ण द्वारा बार-बार की जा रही रुपये की मांग से परेशान होकर पीड़ित ने इसकी सूचना बिजली बोर्ड विजिलेंस को दी.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने टीम गठित कर पीड़ित को पाउडर लगे दस हजार रुपये ठेकेदार कृष्ण को देने के लिए दे दिए. पीड़ित ने जैसे ही ठेकेदार कृष्ण को दस हजार रुपये दिए तो इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी कृष्ण को हिरासत में ले लिया और उसके हाथ धुलवाए तो पानी का रंग लाल हो गया.

विजिलेंस टीम ने आरोपी कब्जे से रिश्वत के दस हजार रुपये बरामद कर लिए और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details