हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर सरेआम किसने किया हमला ?

कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर हुए हमले का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस हमले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा कि ये हमला साजिश के तहत हुआ है.

कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर हमला

By

Published : Aug 14, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 10:16 AM IST

पलवल:कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष और उनके ड्राईवर पर हुए हमले का लाइव वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिला जिलाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों ने दंबगई दिखाने के लिए पहले उन पर हमला कर वीडियो शूट किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले के संज्ञान में आते ही कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने जिलाध्यक्ष से मुलाकात की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर कैसे हुआ हमला

जिलाध्यक्ष पर हमला निंदनीय
प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा कि जिस तरह उनकी पार्टी की जिलाध्यक्ष पर हमला हुआ है वह एक निंदनीय अपराध है. यह हमला षड्यंत्र के तहत किया गया है. जिसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह महिलाओं पर सरेआम हमला होना बीजेपी सरकार के बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ अभियान की सच्चाई दर्शाता है कि यहां महिलाओं का क्या हाल है.

आरोपी की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. आरोपी खुले घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं, आरोपियों के हमले का विडियो भी पुलिस को मिल चुका है. प्रशासन भी सरकार के दबाव में काम कर रहा है.

महिलाएं करेंगी प्रदर्शन
इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सात दिन के अंदर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो प्रदेश भर की महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी.

Last Updated : Aug 14, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details