पलवल: सरकार के आदेश पर गाजियाबाद के लाल कुआं से गोरखपुर सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज चालक के साथ लखनऊ में यूपी पुलिस की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल चालक ने पलवल पहुंचकर पलवल डिपो के इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराकर शिकायत दी.
इस बात को लेकर पलवल डिपो के सभी चालक और परिचालकों में भारी रोष है और सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं डिपो इंस्पेक्टर ने भी मामले के बारे में उच्च अधिकारियो को भी जानकारी दे दी है.
पीड़ित बस चालक खुर्शीद अहमद ने बताया कि वो अधिकारियों के आदेश पर 29 मार्च को गाजियाबाद के लालकुआं से सवारियों को गोरखपुर छोड़ने के लिए निकला था. इस दौरान जब वो रास्ता पूछने के लिए लखनऊ के पास बस से उतरा तो यूपी पुलिस ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की. इसके बाद पीड़ित ने यूपी पुलिस को बताया कि वो सरकार के आदेश पर गोरखपुर जा रहा है. इस पर भी यूपी पुलिस के जवान नहीं माने और उसके साथ मारपीट करने लगे.