पलवल: मिशन इंद्रधनुष को लेकर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम ने सिविल अस्पताल का दौरा किया. पलवल जिले में मिशन इंद्रधनुष के बारे में स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. जिला सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप शर्मा ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 99 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
जिला सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि पलवल जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च तक चलाया जाएगा. जिले में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के दो चरण पूरे हो चुके हैं. दोनों चरणों में जिले में 99 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है.
99 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया
हर महीने के पहले सप्ताह में टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. जनवरी महीने में 6 जनवरी से 16 जनवरी तक ये अभियान चलाया गया. जिले में लगभग 4 हजार 292 बच्चों का टीकाकरण करने के लिए काउंट किया गया था. जिसमें से 4 हजार 254 बच्चों का टीकाकरण और दवाई पिलाकर 99 प्रतिशत लक्ष्या को पूरा किया गया है. इसके अलावा 865 गर्भवती महिलाओं को टेटनश का इंजेक्शन लगाया गया है.