हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PALWAL: करोड़ों रुपए के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर में छिपाकर ला रहे थे 474 KG गांजा - Haryana hindi news

होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे से भरे एक कंटेनर को पायलट कर रही गाड़ी सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल (Smugglers arrested with ganja in Palwal) की है. पकड़े गए गांजे की कीमत एक करोड़ रुपयों से भी अधिक बताई जा रही है. 474 किलो ग्राम गांजे की तस्करी करके आरोपी इसे उड़ीसा के विजयनगर से कंटेनर में भरकर ला रहा थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

Smugglers arrested with ganja in Palwal
पलवल में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2022, 12:05 PM IST

पलवल:होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे से भरे एक कंटेनर को पायलट कर रही गाड़ी सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल (Smugglers arrested with ganja in Palwal) की है. पकड़े गए गांजे की कीमत एक करोड़ रुपयों से भी अधिक बताई जा रही है. 474 किलो ग्राम गांजे की तस्करी करके आरोपी इसे उड़ीसा के विजयनगर से कंटेनर में भरकर ला रहा थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल (SP Palwal Rajesh Duggal) ने बताया कि होड़ल अपराध जांच शाखा में तैनात उपनिरीक्षक हनीश खान को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि विजयनगर उड़ीसा से एक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा भरकर तस्करी के लिए लाया जा रहा है. कंटेनर को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पायलट कर रही है, जोकि कुछ ही देर में होड़ल से होते हुए गुजरेंगे. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित करके उजीना ड्रेन के समीप नाकाबंदी लगा दी.

नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी और एक कंटेनर पुलिस को कोसीकला की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. टीम ने जब कंटेनर और गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी और कंटेनर का ड्राइवर पुलिस टीम को देख मौके से भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने मौके पर ही दोनों को काबू कर लिया. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो बोरों में गांजा बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ से अधिक है और यह गांजा विजयनगर उड़ीसा से कंटेनर में भरकर तस्करी के लिए लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से यह भी पता किया जाएगा कि वह इस गांजे को कहां तस्करी के लिए ले जा रहे थे और वह कब से गांजे की तस्करी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतक में 285 KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भुवनेश्वर से हो रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details