पलवल: जिले में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र में अछेजा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला सहित दो लोगों की मौत (Accident in Palwal) हो गई. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े लोग भी इसकी चपेट में आ गए और महिला व बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
पुलिस जांच अधिकारी एसआई सचिन ने बताया कि डाढ़ौता गांव निवासी तरुण ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता रामपाल 6 मार्च को कार में सब्जी लेकर हसनपुर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिकायतकर्ता के पिता अपनी पत्नी बीरवती के साथ कार में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे. इसी कार्यक्रम में डाढ़ौता गांव निवासी दुलारी, निककी, मंजू, रामदयाल, रेखा, विवेक व पूर्णिमा व श्यामवती भी गए हुए थे, जोकि दूसरी गाड़ी में सवार पहले ही निकल आए थे. जिनकी गाड़ी अछेजा गांव के समीप खराब हो गई और सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे.