हरियाणा

haryana

पलवल में 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Apr 20, 2020, 9:23 AM IST

Updated : May 23, 2020, 7:55 PM IST

पलवल में कोरोना पॉजिटिव दो और केस सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 34 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 17 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं.

पलवल कोरोना
पलवल कोरोना

पलवल: कोरोना वायरस का प्रकोप पलवल जिले में लगातार जारी है. अब पलवल में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है जिनमें से 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बाकि 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि 1134 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 113 लोग अपना 14 दिन का समय पूरा कर चुके हैं और 1021 लोग अभी भी सर्विलांस पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 680 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 576 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अब तक 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना फंड के लिए खट्टर सरकार हर रोज सुना रही नए तुगलकी फरमान- सुरजेवाला

इनमें से 17 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं और बाकी सभी पॉजिटिव लोगों का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके अलावा एक दूधिया जोकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसका सैम्पल जांच के लिए दोबारा से भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ चुकी है.

सरकार के दिशा निर्देशों पर उन्हें अभी क्वारंटीन करके रखा गया है. इसके आलवा उनके परिवार के सदस्यों और उनके आस-ॉपास रहने वाले लोगों के भी सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी कन्टेनमेंट व बफर जॉन घोषित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

Last Updated : May 23, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details