हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में गौ तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार

Palwal Crime News: पलवल में केएमपी एक्सप्रेस पर गौ तस्करों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jan 29, 2022, 3:34 PM IST

Palwal gau taskar arrested
Palwal gau taskar arrested

पलवल:गौ तस्करों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, तो गौ तस्कर बैरिकेड तोड़ते हुए फरार होने लगे. जिसके बाद पुलिस ने गौ रक्षक दल के सदस्यों की मदद से गौवंश से भरे ट्रक को काबू किया. मौके से चालक व परिचालक को गिरफ्तार (Palwal gau taskar arrested) किया गया.

ट्रक की तलाशी पर 16 गौवंश बरामद हुए हैं, जिन्हें गांव गहलब स्थित त्रिवेणी गौशाला धाम में पहुंचाया गया. सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस टीम केएमपी टोल प्लाजा के समीप गश्त कर रहे थे. उसी दौरान गौ रक्षक दल के सदस्य शैलेंद्र ने सूचना दी कि मुरादाबाद से गौवंश को सफेद-लाल रंग के ट्रक में भरकर नूंह की तरफ ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गौ मांस तस्करी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से हरियाणा करते थे सप्लाई

पुलि​स ने टीम गठित कर केएमपी टोल प्लाजा से पहले नाकाबंदी की. कुछ देर बाद पलवल की तरफ से ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक को रोकने के ईशारा किया तो चालक ने ट्रक को और तेज गति में करते हुए पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई वहीं चालक नाके को तोड़ते हुए फरार हो गए. चालक टोल प्लाजा से ट्रक को वापस घूमाकर पलवल की तरफ भागने चले. जिसके बाद गौरक्षक दल के सदस्यों की मदद से केएमपी से उतरने वाले रास्ते पर जाम लगवाकर ट्रक को रोका गया.

चालक व परिचालक ट्रक से नीचे कूद गए और खेतों में भागने लगे, जिन्हें गौरक्षक दल के सदस्यों ने काबू कर पुलिस के हवाले किया. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भोजपुरि निवासी कासिम व नसीब के रूप में हुई. ट्रक की तलाशी की गई तो 16 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details