पलवल: होडल-नूंह सड़क मार्ग पर बाइक और तेल के कैंटर के बीच जोरदार भीड़त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय महेश और 22 वर्षीय हरेंद्र के तौर पर हुई है. दोनों ही सौंध गांव के रहने वाले हैं.
दोनों युवक अपने गांव से किसी काम के सिलसिले में होडल जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी बाइक पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक की टक्कर तेल के कैंटर से हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल मे भेजा गया.