हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत - होटल बाइक टक्कर दो युवक मौत

होडल जा रहे है दो दोस्तों की बाइक तेल के कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

two friends died after collision of bike with canter in palwal
होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

By

Published : Aug 17, 2020, 2:24 PM IST

पलवल: होडल-नूंह सड़क मार्ग पर बाइक और तेल के कैंटर के बीच जोरदार भीड़त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय महेश और 22 वर्षीय हरेंद्र के तौर पर हुई है. दोनों ही सौंध गांव के रहने वाले हैं.

दोनों युवक अपने गांव से किसी काम के सिलसिले में होडल जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी बाइक पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक की टक्कर तेल के कैंटर से हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल मे भेजा गया.

होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में ब्रिटिश मूल के छात्र से मारपीट, 10 छात्रों पर FIR

बता दें कि होडल-नूंह सड़क मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसकी वजह ज्यादा रफ्तार में ट्रक और पिकअप गाड़ियों का चलना बताया जा रहा है. इस सड़क मार्ग पर ग्रामीण एरिया जायदा पड़ता है और गांवों के लोग इस सड़क मार्ग पर जायदा चलते हैं. ऐसे में आए दिन ग्रामीणों के वाहन ट्रक या फिर कैंटर से टकरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details