पलवल: जिले में एक परिवार को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को किस तरह से पीट रहे हैं. इस मारपीट में पीड़ित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला कैंप थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित परिवार के युवक व हमले में घायल हुए नितिन ने बताया कि घटना बीते 18 मई की है. उन्होंने बताया कि उनके सामने रह रहे पड़ोसी पूजा पाठ का काम करते हैं. वो नहीं चाहते कि कोई और ये काम करे. इसी से नाराज होकर उन्होंने उनके घर पर सुंदरकांड (हवन यज्ञ) करने आए पंडितों पर हमला कर दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वो लोग अपने घर पर सुंदरकांड करवा रहे थे तभी सामने वाले पड़ोसी ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दी और जैसे ही सुंदरकांड करने आए पंडित घर से बाहर निकले तो सामने वाले पड़ोसियों ने उन्हें भी घेर लिया और उनके साथ भी जमकर मारपीट की.