हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: रेलवे लाइन पर दो युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप - पलवल रेलवे लाइन शव बरामद

पलवल में रेलवे ट्रैक पर दो यवकों का शव मिला है. दोनों शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को देखकर अंदाजा लगा रही है कि इन दोनों ने खुदकुशी की है.

two-dead-body-found-on-railway-line-in-palwal
two-dead-body-found-on-railway-line-in-palwal

By

Published : Sep 12, 2020, 7:45 PM IST

पलवल: जिले की रुंधी रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर दो युवकों के शव कटी हुई हालत में मिले हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में 174 की कार्रवाई की जा रही है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि दोनों युवकों ने आत्महत्या की है. पुलिसकर्मी नवल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पलवल और रुंधी रेलवे स्टेशन के मध्य पर एक शव पड़ा हुआ है. जिसकी आयु करीब 34 साल की है. दूसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली कि पलवल और रुंधी रेलवे स्टेशन के एक और शव पड़ा हुआ है, जिसकी आयु करीब 24 साल की है.

रेलवे लाइन पर दो युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी भीम सिह ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों के पास से कोई भी ऐसी चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे उनकी पहचान हो सके. मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: शातिर ठगों ने सब्जी मंडी व्यापारी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

उन्होंने बताया कि शव को देखने में ऐसा लग रहा है कि दोनों युवकों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं. उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details