पलवल: होडल में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्याम कॉलोनी के निकट बनाई जा रही निर्माणाधीन ड्रेन के समीप खेल रहे दो बच्चे अचानक ड्रेन में जा गिरे. ड्रेन में बच्चों के गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकडों लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बच्चों को निकालने के लिए शोर मचाने लगे.
मामले की सूचना होडल थाना पुलिस को भी दी गई लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आसपास के लोगों ने ड्रेन में कूदकर करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया और तुरंत दोनों बच्चों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ड्रेन में बच्चों के गिरने की जानकारी मिलते ही दूसरी कॉलोनियों के लोग मौके पर पहुंच गए और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. इसी दौरान कुछ महिलाओं ने नाराज होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा दिया लेकिन कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद जाम खोल दिया.