पलवल: होडल के पास नेशनल हाईवे-19 पर बाबरी मोड़ के निकट बाइक सवार दो बदमाश पेट्रोल पंप के मैनेजर से 2 लाख 28 हजार लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने पंप के मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि आए दिन बढ़ रही बेरोजगारी की वजह से पलवल जिले में चोरी लूट की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
पलवल में बदमाशों ने होडल में नेशनल हाईवे 19 पर बाबरी मोड़ के निकट पेट्रोल पंप पर तैनात राकेश नामक मैनेजर से बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 2 लाख रुपये नकद और 38 हजार 8 सौ का चेक लूट कर फरार हो गए. पंप के मैनेजर इन पैसों को पंप से लेकर होडल बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था.
होडल में पेट्रोल पंप मैनेजर से करीब तीन लाख रुपये की लूट होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि गांव सौंध निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो गांव सराय के समीप बीचंदा नामक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता है. वह पेट्रोल पंप से कैश जमा कराने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच होडल में जमा कराने जा रहा था. उसके पास बैग मे 1 लाख 94 हजार रुपये नकद और 38 हजार 800 रुपए का चेक था.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 6 महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे धनोरा गांव के लोगों ने किया सड़क जाम
जब वो बाबरी मोड़ के निकट पहुंचा तो वहां मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से उसकी बाइक में लात मार दी. जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद वह बचाव के लिए नेशनल हाईवे पर मौजूद पेट्रोल पंप की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और पलवल की तरफ भाग गए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस नकदी लूट की वारदात से पेट्रोल पंप व होटल और ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है.