पलवल: हरियाणा पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष ऑपरेशन आक्रमण चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत संगीन मामलों में फरार अपराधियों को अरेस्ट करने की योजना पर काम किया जा रहा है. पुलिस की कोशिश ये है कि चोरी, लूट या फिर हत्या जैसी वारदात को रोकने के लिए इन अपराधियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जाये. पकड़े गये आरोपी कई अन्य वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.
होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा रविवार को भी ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया हुआ था. जिसके तहत उनकी पुलिस टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी नवीन उर्फ भोला निवासी आलूका थाना हथीन का रहने वाला है. जिसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की गई है.