पलवल: हथीन की मार्केट में परचून दुकानदार से गन प्वाईंट पर लाखों रुपये की नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को एवीटी स्टाफ ने मात्र 12 घंटे के अंदर ही धर दबोचा. आरोपियों का तीसरा साथी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.
इस बारे में एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 26 अक्टूबर की शाम को परचून दुकानदार से नकदी लूटने वाले आरोपी हसनपुर मार्ग पर मौजूद हैं, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. जिसमें एसआई ईश्वर, सिपाही सतीश, मीर, नीरज, धर्मदेव और अंकित को शामिल कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विष्णू उर्फ खड़क सिंह और राहुल उर्फ पप्पल निवासी गांव भैंडोली बताया है. उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर गत 26 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे परचून दूकान में घुसकर दुकानदार की कनपटी पर कट्टा और चाकू लगाकर नकदी लूटी थी और मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार देवेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.