हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चुनावी माहौल को खराब करने की नियत से चलाई थी गोलियां - हरियाणा में पंचायत चुनावों

पुलिस ने पलवल में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Palwal) कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल और एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है.

Harsh firing in Palwal
पलवल में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चुनावी माहौल को खराब करने की नियत से चलाई थी गोलियां

By

Published : Nov 11, 2022, 2:30 PM IST

पलवल :हरियाणा में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections Haryana) को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ हवाबाजी करने वालों पर पुलिस पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में उटावड़ थाना के एसएचओ को मोबाइल पर एक वीडियो प्राप्त हुई. ये वीडियो हर्ष फायरिंग की है. पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल और एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोशल मीडिया पर मिले हर्ष फायरिंग के वीडियो (Harsh firing video on social media) में एक युवक छत पर खड़ा होकर अपनी जेब से हथियार निकाल कर हवा में आसमान की तरफ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है. जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो रनिया ला खुर्द गांव का है. फायर करने वाला युवक अल्ताफ पलवल के रनिया लालपुर गांव का रहने वाला है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

हथीन डीएसपी रतनदीप बाली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अल्ताफ को पुलिस की टीम ने 8 नवंबर को मालूका झंडा रोड से गिरफ्तार किया. गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह अवैध पिस्टल उसने अपने ही गांव के अलीशेर से खरीदी थी. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी अलीशेर को भी गिरफ्तार किया.

आरोपी अलीशेर ने पूछताछ के दौरान उक्त पिस्टल के अलावा एक अन्य देसी कट्टा यूपी के आगरा जिले के रहने वाले सोहेल से खरीदने के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अल्ताफ से वारदात में प्रयोग की गई देसी पिस्टल एवं आरोपी अलीशेर से देसी कट्टा बरामद किया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी अल्ताफ ने चुनावी माहौल को खराब करने की नियत से रानियाला खुर्द गांव में छत पर चढ़कर हथियार से हवाई फायरिंग की (Harsh firing in Palwal) थी. उन्होंने कहा कि पलवल में चुनावी माहौल चल रहा है. अगर किसी ने भी चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश की या इस तरह से हवाई फायरिंग की तो उसके खिलाफ पुलिस आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details