हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल मार्केट में गोली चलाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - पलवल मार्केट फायरिंग

पलवल के जवाहर कैंप मार्केट में (firing in palwal market) एक दुकानदार पर गोली चलाने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

firing in palwal market
firing in palwal market

By

Published : Nov 24, 2021, 4:52 PM IST

पलवल: जिले के जवाहर नगर कैंप मार्केट में एक दुकानदार पर गोली चलाने के (firing in palwal market) मामले में कैंप थाना पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दरअसल मामला रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई मामूली कहासुनी का था. जिसने बाद आरोपियों ने पीड़ित दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी.

दरअसल, सोमवार रात को कैंप थाना इलाका स्थित कैंप मार्केट में शेखपुरा मोहल्ला निवासी अंजुम बच्चों के लिए कपड़े खरीदने आया था. वहां कार में सवार होकर पलवल के ढेर मोहल्ला निवासी अशोक व उसका साथी सोनू आए. सोनू का दुकानदार अंजुम से रुपयों का लेनदेन था. जिसको लेकर मामूली कहासुनी हो गई और आरोपियों ने जान से मारने की नियत से सीधी गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उस युवक को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया.

ये भी पढ़ें-Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, निशाना चूका तो पीड़ित को बुरी तरह से पीटा

इसके बाद उक्त आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसे देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. जिन्हें अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. कैंप थाना एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोली चलाने के आरोपी कुशलीपुर इलाके में मौजूद हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गोली सोनू ने चलाई थी और आरोपियों से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details