हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में चुनाव की तैयारियां पूरी, अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - पायलट रिहर्सल

पायलट रिहर्सल के दौरान मतदान प्रक्रिया व ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चुनाव से संबंधित अधिकारियों को मशीन की सभी प्रकार की बारीकियों से अवगत करवाया गया.

अधिकारियों को दी गई चुनाव की ट्रेनिंग

By

Published : Apr 28, 2019, 3:16 PM IST

पलवल: लोकसभा आमचुनाव में मतदान की बारीकियों से अवगत करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में अधिकारियों और जोनल मजिस्ट्रेट की पायलट रिहर्सल की गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा भी मौजूद थे.

नोडल अधिकारी रामअवतार ने बताया कि तीन दिवसीय पायलट रिहर्सल के दूसरे दिन पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर आफिसर्स व जोनल मजिस्ट्रट की पायलट रिहर्सल आयोजित की गई. पायलट रिहर्सल के दौरान मतदान प्रक्रिया व ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चुनाव से संबंधित अधिकारियों को मशीन की सभी प्रकार की बारीकियों से अवगत करवाया गया. इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को हैंडबुक वितरित की गई, जिसमें सभी प्रकार के नियम, कार्यों व फार्म के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.

अधिकारियों को दी गई चुनाव की ट्रेनिंग

ईवीएम के मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन की वर्किंग, मशीन पर लगने वाली विभिन्न प्रकार की सील , ईवीएम को स्टार्ट करने व क्लोज करने, बॉक्स में सील करने, टैग लगाने, मॉक पोल करवाने, मतदान के दौरान कोई समस्या आने पर उसका समाधान करने जैसी जानकारियों को विस्तारपूर्वक बताया गया.

बता दें कि हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details