हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में चुनाव से संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया

पलवल के पंचायत भवन में विधानसभा चुनाव की अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया.

training given to officers related to elections

By

Published : Oct 20, 2019, 7:53 AM IST

पलवल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग पूरी तैयारी में जुट गया है. मतदान के दौरान मतदाता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उसके लिए प्रशासन पूरी जिम्मदारी से काम कर रहा है.

संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया

चुनाव से संबंधित कर्मचारियों को हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी को लेकर पलवल के पंचायत भवन में शनिवार को विधानसभा चुनाव की अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया.

पलवल में चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया, देखें वीडियो

मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया

इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव से संबंधित दस्तावेज वितरित किए गए, जिन्हें मौके पर ही भरने की जानकारी दी गई. आपको बता दें कि पलवल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देश पर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की 24 अक्टूबर, 2019 को होने वाली मतगणना के काउंटिंग सुपरवाइजरों, काउंटिंग असिस्टेंटों और माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में फार्म 14 और घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी गई और 17 ए रजिस्टर्ड कॉलम को भरने के बारे में सिखाया गया था. चुनाव अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. लोकतंत्र एक पर्व की तरह है, जिसमें सभी की भागेदारी जरूरी है और कहा सभी लोग वोट करेगें तो मतदान प्रतिशत में बढोतरी होगी.

कल होगा मतदान

आपको बता दें कि कल यानी 21 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाना होना और 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित होना है. आपको बता दें कि 2014 के हरियाणा में विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ था.

ये भी जाने- गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details