पलवल: जिले में ग्राम विकास योजना के विषय पर दो दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में विभिन्न गांवों से आए सरपंचों, ब्लॉक समिति के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्करों को ग्राम पंचायत डवलपमेंट प्लान बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन
शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के सौजन्य से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें पंच, सरपंचों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को ग्राम पंचायत डवलपमेंट प्लान के बारे में जानकारी दी गई है.
ग्राम विकास योजना के विषय पर प्रशिक्षण शिविर, देखें वीडियो गांव के विकास के लिए प्लान तैयार
उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में क्या कार्य करवाने है, इस संर्दभ में प्लान तैयार किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने के लिए जो प्लान तैयार किया जाता है, उसमें 11 सदस्यीय टीम बनाई जाती है. टीम के द्वारा गांव का सर्वे किया जाता है.
ये भी जाने- FASTag लागू होने के पहले ही दिन खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम, कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां
सर्वे के आधार पर एक रिर्पोट तैयार की जाती है. उसके बाद हर वार्ड में सभाऐं आयोजित की जाती है. समितियों की बैठक होने के बाद वर्किंग कमेटी के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाती है. उसके बाद अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार किए जाते है.
शिक्षा के स्तर को सुधारना उद्देश्य
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारना, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, गांव में विकास कार्य करवाने, स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने, सामाजिक कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के कार्य करने सहित अन्य विकास के कार्य करने के लिए तैयार किया जाता है. उसे ग्राम सभा में पेश किया जाता है जिसे अंतिम रूप ग्राम सभा देती है.