हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर लगाया गया प्रशिक्षण शिविर, आंगनबाड़ी वर्कर्स को किया जागरुक

पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जाट धर्मशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के समन्वयक कर्मवीर डागर ने योजना के बारे में आंगनवाड़ी वर्करों को विस्तृत जानकारी प्रदान की.

training camp organized in palwal under pradhanmantri matri vandana yojana
पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 27, 2019, 9:02 PM IST

पलवल:पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पलवल की जाट धर्मशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के समन्वयक कर्मवीर डागर ने योजना के बारे में आंगनवाड़ी वर्करों नो विस्तृत जानकारी प्रदान की.

योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 5 हजार की राशि दी जाएगी
योजना के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक कर्मबीर डागर बताया कि योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि योजना की राशि किस्तों में प्रदान की जाती है.

पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आंगनवाड़ी वर्कर के पास जाकर गर्भवती महिलाओं को कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन
योजना के जिला समन्वयक कर्मवीर डागर ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी वर्कर के पास जाकर अपना पंजीकरण करवाना होता है. उन्होंने बताया कि योजना का उद्वेश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशी से गर्भवती महिला अपने खाने पीना को पोषण कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: सिरसा में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, जिला उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र

उन्होंने बताया कि 2020 तक पलवल जिले में लगभग 20 हजार महिलाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं सुपरवाईजर कविता ने बताया कि योजना के बारे में आंगनवाड़ी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है. गर्भवती महिलाएं सेंटर पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है . जिसके कारण गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और बच्चा स्वस्थ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details