पलवल- लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है हरियाणा में भले ही वोट 12 मई को डाले जाएंगे लेकिन प्रदेश में सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हैं.बीजेपी भी जगह-जगह विजय संकल्प रैली कर रही है.पलवल में भी बीजेपी की विजय संकल्प रैली हुई जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की.
सभी सीटों पर जीत का दावा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर दावा किया बीजेपी प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता का समर्थन हमें मिल रहा है उससे साप है प्रदेश की जनता अपना मन बना चुकी है.
हरियाणा की सभी सीटें जीतने का दावा जेजेपी-आप गठबंधन पर निशाना
मुख्यमंत्री ने जेजेपी और आप के गठबंधन को लेकर कहा कि इन दोनों पार्टियों की प्रदेश में कोई जमीन नहीं है इसीलिए गठबंधन किया है लेकिन इस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.