पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत (Three youths died in road accident ) हो गई. सदर थाना पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. जांच अधिकारी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि पलवल के भूपगढ़ गांव निवासी योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि 21 अक्तूबर की शाम वो पड़ोसी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल से घर जा रहा था.
पीड़ित के सामने एक बाइक पर उसके ताऊ का लड़का हिरालाल (25), पड़ोसी गयालाल उर्फ नेतराम (22) व दूसरी बाइक पर गयालाल का भतीजा बंसत (24) गांव के लिए जा रहे थे. शुगरमिल कट से अचानक एक आयशर ट्रैक्टर-ट्रॉली मुड़े, जिसमें हिरालाल व बंसत की बाइक टकरा गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. बताया गया है कि तीनों मृतक फरीदाबाद स्थित पंतजलि गोदाम में काम करते थे और अपनी ड्यूटी से घर आ रहे थे.