पलवल:विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन जितना मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. बदमाश भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हसनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां कस्बा हसनपुर थाना परिसर से कुछ दूरी पर बने इंश्योरेंस एजेंट के कार्यालय से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाश लाखो रुपए की नकदी लूट के फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विवेक चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने कार्यालय के निकट दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. डीएसपी विवेक चौधरी के अनुसार कस्बा हसनपुर के गांव लीखी निवासी गिराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो हसनपुर में इंश्योरेंस का काम करता है.
पलवल में तीन लाख रुपये की लूट, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- 14 वर्षीय रेप पीड़िता ने किया सुसाइड, आरोपी की मां पर दबाव बनाने का आरोप
तीन लाख रुपये लेकर बदमाश फरार
उन्होंने बताया कि दोपहर (20 अक्टूबर) के करीब 1 बजे वो अपने साथी दीपक और खेमचंद के साथ कार्यालय पर मौजूद था. तभी तीन बदमाश कार्यालय में घुस आए. बदमाशों ने अपने पास से हथियार निकाले और तीनों की कनपटी पर लगा दिए. उसके बाद बदमाशों ने गल्ले से तीन लाख रुपए निकाले और उन्हें कार्यालय के अंदर बंद करके चले गए.
पुलिस ने तफ्तीश की शुरू
पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.