पलवल:पलवल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पलवल की सीआईए पुलिस ने शुक्रवार को एक किवंटल 37 किलो 900 ग्राम गांजा पत्ती (palwal drug caught) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पलवल सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांजा पत्ती से भरी एक बुलेरो व स्विफ्ट गाड़ी मथुरा की तरफ से होडल की तरफ आ रही हैं. सूचना मिलते ही विश्व गौरव होडल पहुंच गए और करमन बॉर्डर पर पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
इसी दौरान पुलिस टीम ने यूपी की तरफ से आ रही स्विफ्ट और बुलेरो गाड़ी को जांच के लिए रोका. पुलिस ने जब स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 33 किलो 900 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. पुलिस ने गाड़ी चालक ज्ञानचंद को तुरंत मौके पर ही काबू कर लिया. इसी बीच पुलिस ने जब बुलेरो गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू की तो पुलिस को गाड़ी से कुछ भी नहीं मिला, लेकिन सूचना पक्की होने के कारण बुलेरो गाड़ी की दोबारा से जांच की और उसमें सवार उमेद सिंह व हरबंस सिंह को काबू कर लिया. पुलिस जब उक्त दोनों से सख्ती से पेश आई तो आरोपी ने बताया कि बुलेरो गाड़ी की छत में भी गांजा पत्ती भरी हुई है जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है.