पलवल:हरियाणा की पलवल पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया (cow smuggler arrested in Palwal)है. ये तीनों तस्कर अलीगढ़ से ट्रक में गायों को भरकर गौकशी के लिए कोसीकला यूपी ले जा रहे थे. गिरफ्तारी से पहले पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन पुलिसकर्मी बाल - बाल बच गए. पुलिस ने ट्रक से 18 गाय और 5 सांड बरामद किए हैं. इसके अलावा एक आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक चला हुआ कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि एसपी राजेश दुग्गल के दिशा निर्देशानुसार उनकी टीम पलवल के बस स्टैंड पर पैट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अलीगढ़ से गायों को भरकर गौकशी के लिए कोसीकलां यूपी ले जाया जा रहा है जोकि कुछ ही समय में अलीगढ़ रोड किठवाड़ी चौक से होते हुए निकलेंगे. सूचना मिलते ही उनकी टीम ने किठवाड़ी चौक पर नाकाबंदी शुरू कर दी. कुछ देर बाद उन्हें एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया.
गौ तस्करों की पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन तस्कर गिरफ्तार, 23 गौवंश कराए गए मुक्त
Palwal Crime News गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार (cow smuggler arrested in Palwal) किया है. आरोपियों पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का भी आरोप है.
पुलिस ने जब ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक में बैठे एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलने की वजह से किठवाड़ी चौक पर लोगो में अफरा - तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान आरोपियों ने ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास भी किया लेकिन उनकी टीम ने मौके पर ट्रक सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर (Palwal police arrested cow sumggler) लिया. आरोपियों की पहचान तारीफ, वकील और इरफान के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से 18 गाय और 5 सांड बरामद हुए. पुलिस पर गोली चलाने वाले आरोपी वकील से भी पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टा और एक चला हुआ कारतूस बरामद किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।