पलवल: जिले के कारना गांव में एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने और शव को कूए में डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किए गए हथियार और मृतक के जूते बरामद कर लिए हैं.
पलवल शहर थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव कारना निवासी प्रवीण की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी केएमपी पुल के नीचे मौजूद हैं जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते के बाद हथीन गेट चौकी इंचार्ज एएसआई टेकसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कर्मबीर, अमित और उमेश बताया है जो कारना गांव के निवासी है. पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि तीन-चार महीने पहले उनका प्रवीण से झगड़ा हो गया था.