पलवल: जिले के बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन जगह-जगह से एटीएम काटकर और उखाड़कर ले जाने की खबरें सामने आती रहती हैं. जिले में देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार नकाबपोश चोर चोरी करने की नीयत से एटीएम कियोस्क में दाखिल हुए. चारों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी बगल के सड़क से गुजरी. पुलिस की गाड़ी की सायरन सुनकर चोर भाग खड़े हुए. चोरों द्वारा एटीएम तोड़कर चोरी करने की कोशिश की तस्वीरें एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एटीएम काटकर कर रहे थे चोरी की कोशिश
पुलिस के मुताबिक होडल के गोडोता चौक पर एक प्राइवेट बैंक का एटीएम है. इस एटीएम पर रात की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं था. जिसका फायदा उठाकर बुधवार की देर रात दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश आए और एटीएम कियोस्क के अंदर घुसकर उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया और ब्लेडों से एटीएम को काटने में लग गए, जबकि उनका एक साथी मेन गेट पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. इसी बीच गश्त कर रही होडल थाना पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए वहां से गुजर रही थी. पुलिस का सायरन सुनते ही एटीएम बूथ के अंदर एटीएम काट रहे बदमाश तुरंत दौड़कर बाहर आते है और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि पुलिस ने चोरों का पीछा भी किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.
एटीएम का इंश्योरेंस है, कोई फर्क नहीं पड़ेगा- महिला बैंक अधिकारी