पलवल: पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह (Thieves gang arrested in palwal) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 91 एटीएम कार्ड व एक पेटीएम स्वाइप मशीन भी बरामद की है. आरोपी हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि 13 जुलाई को हमारे पास एक मुकदमा दर्ज हुआ था.
पलवल में लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 91 एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपए निकालने वाले गिरोह (Thieves gang arrested in palwal) को सीआईए ने काबू कर लिया है. आरोपी काफी लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर लाखों रुपए निकाल चुके हैं.
जिसमें बुजुर्ग ने बताया कि तीन लड़कों ने उनका एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए. इसके अलावा भी पुलिस के पास एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते से रुपये निकालने के कई मामले सामने आए थे. पुलिस अधीक्षक ने इन वारदातों पर काबू करने और आरोपियों को दबोचने के निर्देश सीआईए (CIA arrested thieves in palwal) को दिए. जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की.
पुलिस के कई मुखबिर इनकी तलाश में थे. जैसे ही मुखिबर को इनकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान सलीम, अब्बास (criminal arrested in palwal) और राशिद के रूप में हुई है. सीआई प्रभारी ने बताया कि सलीम के पास से 30 एटीएम कार्ड व स्वाइप मशीन, अब्बास के पास से 31 एटीएम कार्ड और राशिद से भी 30 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.