पलवल: रविवार को आयोजित वन महोत्सव में रेसलर द ग्रेट खली ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में खली के साथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं गुजरात युवा मोर्चा के सहप्रभारी गौरव गौतम और जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिहं भी मौजूद रहे.
पलवलः वन महोत्सव में शामिल हुए रेसलर द ग्रेट खली, किया पौधारोपण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पलवल में रविवार को आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में रेसलर द ग्रेट खली ने भाग लेकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य एवं गुजरात युवा मोर्चा के सहप्रभारी गौरव गौतम और जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिहं ने पौधारोपण किया.
khali
कार्यक्रम के दौरान खली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हिन्दुस्तान को पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली देश बनाया जाए. यह तभी संभव है जब हमारे देश का युवा स्वस्थ रहे और स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना आवश्यक है.