पलवल: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को पलवल में एक ही दिन में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है. इनमें से आठ मामले ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जबकि दो मामले शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.
गुरुवार को कोरोना संक्रमण के जो नए सामने आए हैं उनमें पलवल शहर की कृष्णा कॉलोनी, हुडा सेक्टर-2, होडल और मित्रोल गांव से एक-एक मामला सामने आया है. वहीं गांव लीखी और दूधौला से कोरोना संक्रमण के तीन-तीन मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 88 मामले सामने आए हैं जिसमें से 48 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल पलवल जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 40 हैं.
ये भी पढ़ें-PTI शिक्षकों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, बहाली की मांग करते हुए किया प्रदर्शन