पलवल: सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने पलवल स्थित जाट धर्मशाला में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में टेकराम कंडेला ने केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को अनदेखा करने के आरोप (Tekram Kandela on central government) लगाए. साथ ही उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर किसानों की मांगों पर जल्द कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो वो फिर से महापंचायत कर सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे.
टेकराम कंडेला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा सरकार के सामने रखी गई मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसको लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर चलने की रूपरेखा तैयार करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन में दर्ज केसों को लेकर किसानों को अब सम्मन आने लगे हैं और किसानों को थाने में हाजरी लगाने के लिए कहा जा रहा है. सरकार ने किसानों से वादा किया था कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाएगा.