पलवल:देश के सबसे बड़े दुश्मन चीन से फंडिंग लेकर बीजेपी सत्ता में आई है. बीजेपी के चुनाव प्रचार में चीन से फंडिंग की गई है. ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने पलवल अटोहां चौक पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए दिया.
पूर्व बीएसएफ जवान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके तेज बहादुर आज पलवल के अटोहां चौक पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे और यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर कुठाराघात करते हुए कहा कि देश में आज जो सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही है. वो सरकार चीन के रहमो कर्म पर आज सत्ता में आई है.
चीन के फंडिंग लेकर सत्ता में आई बीजेपी: तेज बहादुर यादव
सरकार के मंत्री, संतरी जो बयान देते घूमते हैं कि किसान आंदोलन को विदेशी फंडिंग से फलीभूत किया जा रहा है. उन मंत्रियों में से स्पष्ट तौर पर पूछना चाहता हूं कि जब चुनाव था उस समय बीजेपी ने विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल क्यों किया था. आज किसान आंदोलन में जो किसान सड़क पर बैठा है और उन्हीं के भाई, बेटे और अन्य परिवार के सदस्य जो विदेश में रहते हैं. वो अपने ही भाई , बेटे और परिवार के लिए पैसा भेज रहे हैं.