पलवल: जिले के महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आज मतदान को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा व अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर जिला के जिन मतदाताओं की जन्मतिथि 12 मई है, उन सभी मतदाताओं को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई.
पलवल में डीसी ने जनता को मतदान के लिए शपथ दिलाई - haryana news
उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदाताओं की जन्मतिथि 12 मई है ऐसे मदाताओं की संख्या पलवल जिले में लगभग 402 के करीब है. ऐसे मतदाताओं को जागरूक किया गया है कि वो अपने मत का प्रयोग करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें.
जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आगामी 12 मई को वोट डाले जाने है, इसलिए पलवल जिला में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र में हर पांच वर्ष में चुनाव होता है और मतदाता अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करता है.
उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदाताओं की जन्मतिथि 12 मई है ऐसे मदाताओं की संख्या पलवल जिले में लगभग 402 के करीब है. ऐसे मतदाताओं को जागरूक किया गया है कि वो अपने मत का प्रयोग करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें. इसके अलावा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा और पुरस्कार भी दिया जाएगा.