हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: शहीद ईएचसी बाबूराम को पुलिस अधीक्षक दीपक ने दी श्रद्धांजलि - शहीद बाबूराम श्रद्धांजलि पलवल

प्रदेशभर में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें अधिकारी जाकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने देशहित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

superintendent of police deepak paid tribute to martyr ehc baburam in palwal
पलवल में शहीद ईएचसी बाबूराम को पुलिस अधीक्षक दीपक ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 24, 2020, 3:54 PM IST

पलवल: पुलिस स्मृति सप्ताह के तहत गांव गुदराना निवासी शहीद ईएचसी बाबूराम के फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि ती गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने शहीद बाबूराम के भाई को शहीद की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया और परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर समय उनके साथ है.

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत उन शहीदो का याद कर उनके परिवारों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने देश हित और जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे वीर सपूतों की गौरव गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. जिन्होंने देश के लिए अपनी शाहदत दी. जब तक पुलिस विभाग रहेगा, शहीदों की शाहदत को याद किया जाता रहेगा.

वहीं उन्होंने शहीद बाबूराम के परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. जिससे ग्रामीण और जिलावासियों के दिलों में शहीद बाबूराम की शाहदत जिंदा रहे और आने वाली पीढी में देशभक्ति की भावना जागृत हो. गांव के मुख्य मार्ग का नाम शहीद के नाम से रखे जाने की मांग पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-राहत की खबर: पिछले 24 घंटे में नूंह से सामने आया कोरोना का 1 मरीज

गौरतलब है कि गांव गुदराना निवासी ईएचसी बाबूराम 9 दिसंबर वर्ष 2009 में गुरुग्राम में तैनात थे. उसी समय कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर वो खांडसा मार्ग पर बोलेरो गाड़ी को रूकवाने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान बोलेरो कार चालक ने बाबूराम को सीधी टक्कर मार दी. जिससे मौके पर बाबूराम शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details