पलवल:पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने यूपी-हरियाणा की सीमाओं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीमाओं पर लगे नाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को आदेश जारी किए की हरियाणा में यूपी का अनाज नहीं आने दिया जाए. उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हरियाणा सरकार के आदेश पर हरियाणा में यूपी के अनाज पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पलवल जिले में पुलिस यूपी के अनाज को लगातार पकड़ रही है. उसी को लेकर आज पलवल जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने हरियाणा यूपी की लगती सभी सीमाओं पर लगे नाकों का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने किया यूपी-हरियाणा सीमाओं का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि हरियाणा में यूपी के अनाज को नहीं आने दिया जाए. इसी को लेकर सभी सीमाओं पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं. ताकि यूपी का अनाज हरियाणा में नहीं आ सके. उन्होंने बताया कि अगर नाकों से यूपी का अनाज हरियाणा में प्रवेश करता है. तो जिस नाके से यूपी का अनाज हरियाणा प्रवेश करेगा. उस नाके पर मौजूद सभी कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये नाके 24 घंटे लगेंगे और वो खुद समय-समय पर नाकों का निरीक्षण करेंगे.
इसे भी पढ़ें:रोहतक सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता