पलवल: सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने पलवल सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ किया. इस वर्ष मिल क्षेत्र में 16 हजार 300 एकड़ में गन्ना की फसल है. गन्ना उत्पादक किसानों द्वारा 36 लाख क्विंटल गन्ने की बोडिंग करवाई गई है और इस बार मिल को 32 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है.
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील करते हुए कहा कि मिल में साफ सुथरा गन्ना की सप्लाई करें ताकि जल्दी रिकवरी ठीक हो सके. इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, हथीन विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद थे. डॉ.बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश में पलवल सहकारी चीनी मिल का पिराई सत्र शुरू कर दिया गया है. अगले एक सप्ताह के अंतराल में प्रदेश की अन्य शुगर मिल को भी चालू कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं. बनवारी लाल ने कहा कि मिल में गन्ना लाने के लिए किसानों के लिए टोकन सुविधा शुरू की गई है. टोकन प्रणाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. जो किसान मिल में आकर कम्प्यूटर के सामने अपना पंजीकरण करवाएगा उसी किसान को टोकन दिया जाएगा.